अन्य खबरेउत्तर प्रदेशबदायूँ

उर्स को लेकर प्रशासन गंभीर — शांति व सौहार्द बनाए रखने पर जोर, पीस कमेटी की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

कुंवरगाँव/बदायूँ। ग्राम बनेई स्थित हजरत लभेडे शाह बाबा की मजार पर दिनांक 10 व 11 दिसम्बर 2025 को आयोजित होने वाले उर्स कार्यक्रम को लेकर आज 08.12.2025 को श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर, जनपद बदायूँ एवं थानाध्यक्ष कुंवरगाँव की अध्यक्षता में उर्स आयोजक/कमेटी के सदस्यगण, ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान सहित ग्राम के सम्भ्रांत लोगों के साथ थाना परिसर में पीस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।

बैठक के दौरान अधिकारियों ने उर्स मेले के दृष्टिगत भीड़ की आवाजाही, पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल की तैनाती, आने-जाने वाले मार्गों पर निगरानी एवं अफवाहों पर रोक जैसे कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। उर्स आयोजकों को शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों से अवगत कराते हुए कार्यक्रम को पारंपरिक तरीके से शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजित करने की अपील की गई।

 

अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि कार्यक्रम के दौरान असामाजिक तत्वों, खुरापाती लोगों, विवाद उत्पन्न करने वाली गतिविधियों एवं सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट या अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। साथ ही किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को देने का आग्रह किया गया।

 

अंत में प्रशासन की ओर से यह संदेश दिया गया कि उर्स हमारी साझा आस्था और आपसी भाईचारे का प्रतीक है और सभी लोगों के सहयोग से इसे सुरक्षित व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!