अन्य खबरेउत्तर प्रदेशबदायूँ

बिसौली। छात्र और उसके दोस्त आने पर पुलिस ने चैन की सांस ली

बिसौली। नगर में दो घंटे तक हाई बोल्टेज ड्रामा चला। एक छात्र के दिनदहाड़े अपहरण की सूचना पर पुलिस हरकत में आ गई। जब छात्र और उसके दोस्त आ गए तो पुलिस ने चैन की सांस ली। इस घटना की नगर में काफी चर्चा रही।

नगर के मुहल्ला कुम्हारान गली निवासी चौधरी का 14 वर्षीय पुत्र अनमोल संविलियन विद्यालय में कक्षा 8 का छात्र है। अनमोल और उसके साथी निवासी ग्राम नबीगंज का स्कूल में ही साइकिल खड़ी करने को लेकर नगर के मुहल्ला गदरपुरा निवासी सहपाठियों से विवाद हो गया। आज सोमवार को स्कूल की छुट्टी के बाद

अनमोल और उसके साथी एक मारुति वैन में बैठकर मुहल्ला गदरपुरा पहुंच गए। उनके साथ ग्राम नबीगंज निवासी छात्र आसिफ के पिता राशिद भी थे, जो वैन चला रहे थे। इधर जब अनमोल घर नहीं पहुंचा तो स्वजनों ने तलाशा। उन्हें जानकारी मिली कि कुछ लोग अनमोल को स्कूल गेट से वैन में बिठाकर ले गए। अब तो हंगामा कट गया। पुलिस को सूचना दी गई। चौकी इंचार्ज विदेश शर्मा भागकर ग्राम नबीगंज पहुंचे। इधर सीओ सुनील कुमार सिंह और क्राइम इंस्पेक्टर भी मौके पर पहुंच गए। बस, थोड़ी देर बाद ही वैन स्कूल के सामने आ गई। पुलिस और अनमोल के स्वजन भागकर वैन के पास पहुंचे। पिता चौधरी ने अपने लाडले को सीने से लगा लिया। जब पुलिस ने जानकारी की तो सच्चाई सामने आ गई। अनमोल के सकुशल वापस आने के बाद पुलिस ने चैन की सांस ली। इस घटना की नगर में काफी चर्चा रही।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!