उत्तर प्रदेशबहराइच

राज्य मंत्री कारागार सुरेश राही भरथापुर गांव का किया भ्रमण

पीड़ित परिवारों से भेंट कर बंधाया ढ़ाढस

बहराइच। प्रदेश के मा. राज्य मंत्री कारागार श्री सुरेश राही ने जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ तहसील मिहींपुरवा अन्तर्गत ग्राम भरथापुर पहुंचकर बुधवार को देर शाम हुई नाव दुर्घटना में प्रभावित हुए परिवारों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस हृदय विदारक घटना से प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी अत्यन्त दुखी है। श्री राही ने कहा कि इस दुख की घड़ी में प्रदेश सरकार आपके साथ है। प्रभावित परिवारों को सरकार द्वारा अनुमन्य हर संभव सहायता प्रदान की जायेगी। श्री राही ने सभी प्रभावित परिवार के एक-एक सदस्य से भेंट कर उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

मा. राज्य मंत्री श्री राही ने घटना स्थल का भ्रमण कर लापता लोगों के रेस्क्यू के लिए संचालित गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। डीएम अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, एसएसबी, पीएसी, जिला प्रशासन की आपदा राहत टीम तथा स्थानीय गोताखोरों एवं नागरिकों के सहयोग से निरन्तर रेस्क्यू आपरेशन संचालित किया जा रहा है। राज्य मंत्री श्री राही ने जिलाधिकारी व डीएफओ कतर्नियाघाट सूरज को निर्देश दिया कि विस्थापन की कार्यवाही यथाशीघ्र पूर्ण करायी जाय। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा राम दयाल, कैसरगंज के अखिलेश कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर प्रकाश सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी लाइन्स पवन कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद
                       

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!