अन्य खबरेउत्तर प्रदेशबदायूँ

उसावां के ग्राम बुधुया नगला में गेहूं से भरा ट्रक गौवंशो पर पलटा करीब 11 गौवंश की मौत हुई उनकी बहुत ही दुर्दशा हुई है।

 बदायूं  :उसावां के ग्राम बुधुया नगला में गेहूं से भरा ट्रक गौवंशो पर पलटा करीब 11 गौवंश की मौत हुई उनकी बहुत ही दुर्दशा हुई है।

  1. शिव तांडव सनातन कल्याण संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल त्रिवेदी मौक़े पर पहुँचे उन्होंने कहा ऐसा हादसा ऐसा दृश्य मैंने जीवन में नहीं देखा इसको देखकर हृदय में बहुत ही दुख है।
  2. माननीय मुख्यमंत्री जी आपसे निवेदन करता हूँ बुधुआ नगला के प्रधान, सचिव पर वीडियो और जिले के सिविओ पर इन सभी लोगो पर जल्द से जल्द मुक्कुदम्मा लिखा जाये वरना शिव तांडव सनातन कल्याण संस्थान और विश्व हिन्दू महासंघ जन आंदोलन करने पर मजबूर होगा।
  3. ऐसे गौबंश की दुर्दशा अब बर्दास्त नहीं की जाएगी। नगरपंचायत, प्रधान गौशालायो का पैसा खा जाते हैं और हज़ारो की तादात में गौबंश सड़को पर घूमते रहते हैं।राहुल त्रिवेदी के साथ अभय सारस्वत, ओमकार, अतुल त्रिवेदी, वीरेंद्र भारद्वाज आदि लोग उपस्थित रहे      
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!