अन्य खबरेउत्तर प्रदेशबदायूँ

थाना कुवरगांव पुलिस द्वारा दुष्कर्म के वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।

थाना कुवरगांव पुलिस द्वारा दुष्कर्म के वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के आदेशानुसार जनपद में चलाए जा रहे वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनाँक 26.09.2025 को थाना कुवरगांव पुलिस द्वारा

मु0अ0स0 156/25 धारा 127(2)/65(1)/115(2) बी0एन0एस0 व 3/4(2) पॉक्सो एक्ट मे वांछित चल रहे अभियुक्त पियूष कान्त पुत्र राजेश कुमार नि0 ग्राम बाबट थाना कुंवरगाँव जनपद बदायूँ बदायूँ को कुंवरगाँव बदायूँ मार्ग पर ग्राम सिलहरी मोड पर यात्री शैड के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त अर्जुन ठाकुर उपरोक्त को मा0 न्यायायलय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया

  { मोनू मिश्रा की रिपोर्ट }

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!