
- दिनांक 15.09.2025 को आवेदक आदिल पुत्र मुन्ने खान निवासी ग्राम भीकमपुर टप्पा जामनी थाना सहसवान जनपद बदायूँ द्वारा सूचना दी गयी कि करीब 01 माह पूर्व आवेदक का भाई अकील अपनी पत्नी से दिल्ली जाने की बात कह कर गया था जो दिल्ली में ड्राइवरी का काम करता है, कभी कभी घर आता है। आवेदक के भाई अकील का कोई फोन या खैर खबर ना मिलने पर अपने भाई को तलाश गिया गया । आवेदक के द्वारा अपने भाई के न मिलने पर थाना सहसवान पर गुमशुदगी दर्ज की गयी । दिनांक 24.09.2025 को आवेदक / गुमशुदा के भाई आदिल उपरोक्त द्वारा सूचना दी गयी कि मेरा भाई अपनी पत्नी से दिल्ली जाने की बात बताकर गया परन्तु गाँव के इस्तकार व शावेस के साथ मोटर साईकिल से उसी दिन ग्राम रमजानपुर कादरचौक गये थे। तीनो के वहां से वापस आने की बात का पता चला है । इस्तकार व शावेस उसके बाद लगातार दिखाई दिये परन्तु आवेदक का भाई का आज तक पता नही चला । आवेदक द्वारा 1. इश्तकार पुत्र मुख्तयार 2. शावेश पुत्र शाहिद निवासीगण ग्राम भीकमपुर टप्पा जामनी थाना सहसवान जनपद बदायूँ के विरूद्ध प्रार्थना पत्र दिया गया कि मेरे भाई अकील को इश्तकार व शावेश द्वारा गुम कर दिया गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना सहसवान पर मु0अ0सं0 401/2025 धारा 140(1) BNS 2023 बनाम 1. इश्तकार पुत्र मुख्तयार 2. शावेश पुत्र शाहिद निवासीगण ग्राम भीकमपुर टप्पा जामनी थाना सहसवान जनपद बदायूँ में तरमीम किया गया । दिनांक 25.09.2025 को गुमशुदा अकील के शव का कंकाल व कपडे व जूते व गमछा गन्ने के खेत के पास जगंल ग्राम धुबिया में मिले । कपडो व जूते के आधार पर मृतक के परिजनो द्वारा शव/कंकाल की पहचान आकिल के रुप में की गयी है । स्थानीय थाना पुलिस द्वारा कंकाल को कब्जे में लेकर पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु भेजा गया । अभि0गण इश्तकार व शावेश द्वारा आवेदक आदिल के भाई की हत्या कर शव को गन्ने के खेत के पास जंगल ग्राम धुबिया में छिपा दिया गया था जिसके सम्बन्ध में आवेदक द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 103(1)/238 BNS की बढोत्तरी की गयी । उक्त घटना के सफल अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ0 ह्रदेश कठेरिया के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी सहसवान श्री कर्मवीर सिंह के पर्यवेक्षण में थाना सहसवान पुलिस द्वारा आज दिनाँक 26.09.2025 को हत्या की घटना कारित करने वाले 02 अभि0गण इस्तकार पुत्र मुख्तयार निवासी ग्राम भीकमपुर टप्पा जामनी थाना सहसवान जनपद बदायूँ तथा शावेश पुत्र शाहिद निवासी ग्राम भीकमपुर टप्पा जामनी थाना सहसवान जनपद बदायूँ को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया ।
(मोनू मिश्रा की रिपोर्ट)