अन्य खबरेउत्तर प्रदेशकुशीनगर

मान्यता से अधिक कक्षाएं चलाने वाले स्कूल को नोटिस, अन्य की जांच जारी

कुशीनगर के हाटा तहसील क्षेत्र में गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की है। तहसीलदार जया सिंह और खंड शिक्षा अधिकारी जया राय ने पडरी गौरा टोला और गिदहा धनहा में स्कूलों का निरीक्षण किया।

कुशीनगर के हाटा तहसील क्षेत्र में गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की है।
तहसीलदार जया सिंह और खंड शिक्षा अधिकारी जया राय ने पडरी गौरा टोला और गिदहा धनहा में स्कूलों का निरीक्षण किया।
पडरी गौरा टोला स्थित डी एन पब्लिक स्कूल की जांच में पाया गया कि स्कूल कक्षा 1 से 10 तक का संचालन कर रहा है। जबकि स्कूल को केवल कक्षा 5 तक की मान्यता प्राप्त है। तहसीलदार ने स्कूल को नोटिस जारी किया है।

इसी क्षेत्र में पी डी एस एस विद्यालय की भी जांच की गई। यह स्कूल कक्षा 1 से 8 तक की मान्यता के अनुसार ही संचालित पाया गया। टीम ने गिदहा धनहा स्थित एस आर पी स्कूल की मान्यता की भी जांच की।

तहसीलदार जया सिंह ने स्पष्ट किया कि शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार केवल मान्यता प्राप्त विद्यालय ही संचालित हो सकेंगे। अवैध स्कूलों को बंद कराया जाएगा। नियमों का उल्लंघन करने वाले स्कूल संचालकों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।
खंड शिक्षा अधिकारी जया राय ने बताया कि गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों की जांच अभियान जारी है। नियमों का पालन न करने वाले सभी स्कूलों को बंद कराया जाएगा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!