
*वार्ड क्र. 22 में पाईप लाईन में फंसी पेड़ की जड़ ने रोक दी थी पानी की सप्लाई*
🎇 त्रिलोक न्यूज चैनल*
उज्जैन
वार्ड क्रमांक 22 अंतर्गत मोड की धर्मशाला गणगौर दरवाजे से दानी गेट चौराहे तक क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी एवं रहवासियों द्वारा पानी की शिकायत की समस्या से अवगत कराया गया था जिसमें संबंधित क्षेत्र में कम दबाव से जलप्रदाय की समस्या बताई गई संबंधित स्थल में पीएचई विभाग द्वारा पाइपलाइन को चेक किया गया।
उक्त शिकायत के क्रम में उपायुक्त पीएचई श्री योगेंद्र सिंह पटेल के निर्देशानुसार विभाग के उपयंत्री श्री कमलेश कजोरिया द्वारा स्थल पर पहुंचकर पाइपलाइन चौक की संभावना को देखते हुए कर्मचारियों से गड्ढा खुदवाया गया जहां पाइपलाइन में पेड़ की जड़ फंसी हुई पाई गई जिसे निकालकर क्षेत्र में पेयजल सप्लाई का निराकरण किया गया।






