
कनाडा में हुए आम चुनावों में मप्र इंदौर के बाशिंदे रहे प्रिय अमरजीत सिंह गिल ने इतिहास रच दिया…
टोरोंटो के ब्रेम्पटन वेस्ट लोकसभा सीट से वे कंजर्वेटिव पार्टी के टिकट पर चुनाव जीत कर संसद में पहुंचे हैं… इंदौर के विष्णुपुरी निवासी रहे वैष्णव स्कूल और वैष्णव पॉलिटेकनिक कॉलेज से शिक्षा प्राप्त करने के बाद अमरजीत सन 1996 में कनाडा में जा बसे थे… पूरे देश के अलावा इंदौर (मप्र) के लिए गौरव का विषय… उन्होंने कनाडा की वर्तमान महिला हेल्थ मिनिस्टर केमल ( ब्रिटिश मूल) को कड़े मुकाबले में लगभग 1400 वोट से हराया है.. कनाडा की संसद में पहुँचने वाले अमरजीत सिंह गिल भारतीय मूल के अब पहले इंदौरी बंदे बन गए हैं.. गिल के स्वर्गीय पिताजी भारतीय सेना में अपनी सेवाएँ दे चुके हैं. 🚩