ताज़ा ख़बरें

अच्छे स्वास्थ्य के लिए खेल जरूरी है जूडो कराटे आत्मरक्षा का खेल, ,,महापौर अमृता यादव,,

खास खबर

अच्छे स्वास्थ्य के लिए खेल जरूरी है जूडो कराटे आत्मरक्षा का खेल, ,,महापौर अमृता यादव,,

इंडौर स्टेडियम में महापौर ने जुड़ो कराटे खिलाड़ियों को किया सम्मानित,

खंडवा ।। खंडवा जिले में हर विधाओं में खिलाड़ियों की कमी नहीं है अपनी शानदार कला के माध्यम से खिलाड़ी खंडवा का नाम देश-विदेश में रोशन कर रहे हैं, इन प्रतिभाओं को अच्छे प्रशिक्षकों, प्रशासनिक एवं राजनेताओं का प्रोत्साहन मिलता है तो यह अपनी कला का और शानदार प्रदर्शन कर सकती हैं, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि कुश्ती के साथ ही जूडो कराटे में भी खंडवा में कई खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करते हुए देश प्रदेश में खंडवा का नाम रोशन कर चुके हैं। कराटे कोच नेहा यादव के मार्गदर्शन में लगातार खिलाड़ी आगे बढ़ रहे हैं, यादव स्पोर्ट्स कराते वेलफेयर सोसाइटी खंडवा द्वारा आयोजित कराटे बैल्ट सेरेमनी में खंडवा शहर की प्रथम नागरिक श्रीमती अमृता यादव के द्वारा खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया वही उनके द्वारा सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया सभी को बधाई व शुभकामनाएं दी बेल्ट प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर महापौर अमृता अमर यादव ने इंडौर स्टेडियम में सम्मानित कार्यक्रम में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए खेल भी जरूरी है, कोई भी खेल का चयन कर प्रशिक्षकों से मार्गदर्शन प्राप्त करते हुए लगातार आगे बढ़ते रहें और खंडवा का नाम रोशन करते रहें, जूडो कराटे आत्मरक्षा का खेल है जिससे बालिकाएं अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकती हैं। कोच नेहा यादव ने बताया इसमें 5 साल उम्र से लेकर 15 साल उम्र के खिलाड़ियों ने परीक्षा पास की थी।येलो बेल्ट गौरव यादव, विजिल पारे, श्रिया धीमान, आशी पाटिल, केशवी पाटिल, विभा लोध, महिमा लोध, सम्यक शिंदे,वेदिका मालवीया, आरोही त्रिवेदी, मोहित चावडा, मोक्षिता डोडवाल, प्रियांशु विजवा मैं प्राप्त किया और ऑरेंज बेल्ट परीक्षा माही पाल, माही मोर, गौतम पाल, दीक्षा यादव, प्रिया पाल ने पास की। श्रेष्ठ खिलाड़ियों को महापौर अमृता अमर यादव द्वारा सम्मानित किया गया। सभी खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा व कराटे करतब भी महापौर को दिखाएं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!