
कुशीनगर। भारत के संविधान शिल्पकार, भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर परम पूज्य बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर समाज सुधारक समिती ने ट्रैक्टर ट्रालियों पर सजे आकर्षक झांकियों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली। सोमवार को पिडरा घुरदास टोला स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। परम पूज्य बाबा डा. भीमराव अंबेडकर समाज सुधारक समिति पिडरा घुरदास टोला विभिन्न गांवों से अंबेडकर प्रतिमा और बुद्ध प्रतिमा के साथ शोभायात्रा निकली। यात्रा अंम्बेडकर प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया और संविधान रक्षा की शपथ ली गई। सभा में वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहब दलितों, पिछड़ों और कमजोर वर्गके मसीहा थे। इस दिलीप गुप्ता, नित्यानंद , मिथुन, दयानन्द, बाबूलाल, सच्चिदानंद पटेल ,रामाज्ञा, अभिमन्यु , विवेकानन्द पत्रकार सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।