
बाराबंकी जिले के जैदपुर थाना क्षेत्र में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सतावा गांव के पास नहर में एक शव फंसा होने की सूचना डायल 112 को मिली। डायल 112 ने तत्काल जैदपुर थाने को सूचित किया।
मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ शव को नहर से बाहर निकलवाया। मृतका की उम्र करीब 30 से 32 वर्ष के बीच आंकी गई है। पुलिस को अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और महिला की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ की जा रही है। मृत्यु के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चलेगा।