
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
57 वी राज्य स्तरीय सीनियर खो खो प्रतियोगिता जबलपुर में सम्पन्न हुई।
खण्डवा//57 वी राज्य स्तरीय खो खो प्रतियोगिता दिनाँक 26 से 28 मार्च तक जबलपुर में आयोजित की गई। इस राज्य स्तरीय 57 वी सीनियर बालक बालिका खो खो प्रतियोगिता में खण्डवा जिले से भी बालक बालिकाओं ने सहभागिता की थी जिसमें बालिकाओं की टीम ने दंभ दिखाते हुए मैहर व अनूपपुर की टीम को परास्त किया इसी तरह बालक वर्ग की टीम भी पीछे नही रही और उसने मऊगंज उमरिया व सीधी की टीम को टक्कर देते हुए परास्त किया और अपनी जगह सीधे क्वाटर फाइनल के लिये बनाई।यह जानकारी कोच नर्मदा प्रसाद चौहान ने दी।