
*टमाटर ने निकाला किसानों का कचूमर,,, किसान 2 रुपये किलो में बेच रहे टमाटर और आपको मिल रहे 20 रुपये किलो*
मालवा-निमाड़ क्षेत्र में टमाटर के दाम अचानक गिर गए हैं। किसानों को टमाटर के दाम महज दो रुपये प्रति किलो मिल रहे हैं, जबकि आम लोगों को यही टमाटर 10 से 20 रुपये किलो में मिल रहा है। इससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है।