अन्य खबरेताज़ा ख़बरेंदेशमध्यप्रदेश

*पारंपरिक साहँव परिवार द्वारा किया गया आर्थिक सहयोग*

मंडला जिले की खास रिपोर्ट

*पारंपरिक साहँव परिवार द्वारा किया गया आर्थिक सहयोग*

*एडिटर इन्द्रमेन मार्को मंडला मध्यप्रदेश*

मंडला। मंडला जिले के नारायणगंज ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सिकोसी विगत दिनों आकस्मिक हृदय गति रुकने से 45 वर्षीय गंगाराम मरावी का दुखत निधन हो गया था | जिसके तेरहवीं कार्यक्रम दिनांक 23/03/2025 को होना था। जिस हेतु पारंपरिक साहँव के ग्रुप के सदस्यों से साहँव की अपील की गई थी। ग्रुप के सदस्यों दौरा बढ़ चढ़ कर सहयोग किया। पारंपरिक साहँव परिवार द्वारा लगतार आकस्मिक ऐसी घटनाओ सहित आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों का सहयोग यथासंभव किया जाता है | ग्रुप के सदस्यों का मानना है की पारंपरिक रूप से आपस में साहँव (सहयोग) भाव हमारे समाज की पुरखो द्वारा निर्मित प्राचीन व्यवस्था है | पहले गांव में बड़े-बड़े सार्वजनिक या व्यक्तिगत काम आपसी साहँव भाव से सरलता पूर्वक कर लिए जाते थे | परंतु आज इस भाग दौड भरी जीवन में व्यक्ति एकांकी जीवन जीने की राह में बढ़ चला है। इस कारण भी आज आपस में साहँव की भाव का दीप जलाए रखना आवश्यक है |
इसी क्रम में विगत दिनों दुनिया को छोड़ गए स्वर्गीय गंगाराम मरावी के दशगात्र कार्यक्रम में पहुंच कर छोटी-छोटी राशि व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से एकत्र कर पुत्र के हाथो समाज के समक्ष राशि पांच हजार दो सौ रूपये सौंप कर एक छोटा सा साहँव सा ही सही पर सामाजिक जिम्मेदारी युवाओं द्वारा निभाने का प्रयास किया गया | इस दौरान इंजिनियर भूपेंद्र वरकड़े जिला सदस्य मंडला, रेवत वरकड़े, सुरेन्द्र परते सहित स्थानीय जन उपस्थित रहे |

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!