
खण्डवा बहुत असाधारण है।दादाजी 21 वर्ष साईंखेड़ा में रहे परन्तु वस्त्र त्याग ने 21 घण्टे के लिये खण्डवा आये -दादा गुरु,
दादाजी की शताब्दी वर्ष के पूर्व दादाजी धाम पर हो भव्य मंदिर का निर्माण,
खण्डवा।खण्डवा बहुत असाधारण है।खण्डवा में कुछ तो खास बात है तभी दादाजी 21 वर्षो तक सांईखेड़ा में रहे परन्तु देह त्याग करने खण्डवा आये।खण्डवा पंचम धाम है खण्डवा में बहुत ही महत्वपूर्ण चार कुंड पद्मकुण्ड,भीम कुंड,सूरज कुंड व रामेश्वर कुंड और पांचवा दादाजी धाम है।उपरोक्त उदगार माँ नर्मदा,धर्म,धरा,धेनु,प्रकृति, पर्यावरण संरक्षण-संवर्धन के लिए पूर्ण समर्पित बिना अन्न व फलाहार के सिर्फ नर्मदा जल का सेवन करने वाले दादा गुरु ने माँ नर्मदा की तीसरी बार पैदल परिक्रमा पूर्ण कर ओम्कारेश्वर से खण्डवा पधारकर नगर भृमण पश्चात श्री गणेश गौशाला में आयोजित भजन व धर्म सभा प्रवचन कार्यक्रम में व्यक्त करते हुए कहा कि यह नही पता कि खण्डवा से हमारा क्या नाता है।दादाजी के यहां आना बहुत अच्छा लगता है।धुनि माता के दर्शन होते है।खण्डवा में रँगपंचमी पर पांचवे धाम में आने का अवसर मिला अब में हर रँगपंचमी पर देश के किसी भो कोने में क्यू न हूँ खण्डवा अवश्य आऊंगा। उन्होंने कहाकि दादाजी ने 95 वर्ष पूर्व 1930 में खण्डवा में वस्त्र बदले देह त्याग के 100 वर्ष पूर्ण होने पर खण्डवा में भव्य शताब्दी समारोह मनाने की बात कही।उन्होंने होली के अवसर पर बुरा न मानो होली है कहते हुए सभी को पुरानी बातें भूलकर दादाजी के मंदिर निर्माण की बात कही।उन्होंने मेरी अयोध्या मेरा खण्डवा, मेरा मथुरा मेरा खण्डवा है।समाजसेवी सुनील जैन व नारायण बाहेती ने बताया कि दादा गुरु ने हमारे राष्ट्र की महिमा बताते हुए कहा कि आज पूरे विश्व की नजर हमारे राष्ट्र पर है।पूरे विश्व भीषण संकट और आपदा से परेशान हैं।देवधरा भारत के पास वह कौनसी शक्ति है जो भय मुक्त जीवन व्यतीत करते हैं।उन्होंने शक्तियों का वर्णन करते हुए कहाकि भारत ही ऐसा देश है जहां प्रत्यक्ष शक्तियां प्रकट हुई हैं। गंगा जमुना,गोदावरी,कावेरी,नर्मदाजी दुनिया के लिए नदियाँ है पर हमारे लिए शक्तियां है।दादा गुरु ने गौ सेवा,कंडे की धूनी ,के महत्व के साथ पर्यावरण के क्षेत्र में खण्डवा आने वाले भक्तों को देव व्रक्ष रूपी प्रसाद देने की बात कही।कार्यक्रम का प्रारम्भ नर्मदा जी की पूजा व आरती से प्रारम्भ हुआ।स्वागत उद्बोधन देते हुए अखिलेश गुप्ता ने दादा गुरु का परिचय दिया।कार्यक्रम का संचालन हरीश कोटवाले ने किया, धर्म सभा में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल,विधायक कंचन तनवे,मुकेश तनवे, अखिलेश गुप्ता, सुभाष खंडेलवाल,योगेश कोटवाले, दिनेश पालीवाल, विजय एरन,सुनील जैन, नारायण बाहेती,धर्मेंद्र बजाज,गणेश गुरबाणी, आदि मंच पर उपस्थित रहे, धर्म सभा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे, आभार सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने माना।