Alirajpurउज्जैन

*रंगपंचमी पर्व पर श्री महाकालेश्वर भगवान को केसर युक्त जल अर्पित किया जायेगा

*रंगपंचमी पर्व पर श्री महाकालेश्वर भगवान को केसर युक्त जल अर्पित किया जायेगा*

🔸उज्जैन श्री महाकालेश्वर मंदिर में रंगपंचमी पर्व दिनांक 19 मार्च 2025 के उपलक्ष्य पर परम्परा के सम्यक निर्वहन हेतु भस्मार्ती एवं संध्या आरती में प्रतिकात्मक रूप से भगवान श्री महाकालेश्वर जी को 01 लोटा केसर युक्त जल अर्पण किया जावेगा। उक्त केसर युक्त जल एवं केसर का रंग मंदिर की कोठार शाखा द्वारा भस्मार्ती पुजारी एवं शासकीय पुजारी को उपलब्ध कराया जावेगा। इसके अतिरिक्त गर्भगृह, नंदी मण्डपम्, गणेश मण्डपम्, कार्तिकेय मण्डपम् एवं सम्पूर्ण मंदिर परिसर में किसी भी प्रकार का रंग-गुलाल इत्यादि ले जाना, रंग-गुलाल उड़ाया जाना, आपस में रंग-गुलाल लगाना, किसी विशेष उपकरण का उपयोग कर रंग इत्यादि उड़ाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

 

श्री महाकालेश्वर मंदिर में आगंतुक समस्त श्रद्धालु मंदिर में किसी प्रकार का रंग-गुलाल लेकर प्रवेश नहीं कर सकेंगे, आपस में रंग-गुलाल नहीं लगा सकेंगे। श्रद्धालुओं को जांच उपरांत ही मंदिर में प्रवेश दिया जावेगा।

 

श्रद्धालु मंदिर में रंग-गुलाल लेकर प्रवेश न कर सके इस हेतु समस्त द्वारो पर कार्यरत निरीक्षक एवं सुरक्षाकर्मी श्रद्धालुओं के साथ विनम्र एवं सौजन्यता पूर्वक व्यवहार बनाए रखकर, श्रद्धालुओं की सतत् जांच करने के उपरांत ही मंदिर में प्रवेश दिए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

 

श्री महाकालेश्वर मंदिर कंट्रोल रूम में कर्तव्यरत अधिकारी व कर्मचारी कैमरो के माध्यम से समस्त द्वारो एवं सम्पूर्ण मंदिर परिक्षेत्र की सतत् निगरानी रखकर यह सुनिश्चित करेंगे की मंदिर परिसर में किसी प्रकार से रंग-गुलाल व अन्य किसी विशेष उपकरण का प्रवेश व उपयोग न होवे। महाकालेश्वर मंदिर में रंगपंचमी पर्व दिनांक 19 मार्च 2025 के उपलक्ष्य पर परम्परा के सम्यक निर्वहन हेतु भस्मार्ती एवं संध्या आरती में प्रतिकात्मक रूप से भगवान श्री महाकालेश्वर जी को 01 लोटा केसर युक्त जल अर्पण किया जावेगा। उक्त केसर युक्त जल एवं केसर का रंग मंदिर की कोठार शाखा द्वारा भस्मार्ती पुजारी एवं शासकीय पुजारी को उपलब्ध कराया जावेगा। इसके अतिरिक्त गर्भगृह, नंदी मण्डपम्, गणेश मण्डपम्, कार्तिकेय मण्डपम् एवं सम्पूर्ण मंदिर परिसर में किसी भी प्रकार का रंग-गुलाल इत्यादि ले जाना, रंग-गुलाल उड़ाया जाना, आपस में रंग-गुलाल लगाना, किसी विशेष उपकरण का उपयोग कर रंग इत्यादि उड़ाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

 

श्री महाकालेश्वर मंदिर में आगंतुक समस्त श्रद्धालु मंदिर में किसी प्रकार का रंग-गुलाल लेकर प्रवेश नहीं कर सकेंगे, आपस में रंग-गुलाल नहीं लगा सकेंगे। श्रद्धालुओं को जांच उपरांत ही मंदिर में प्रवेश दिया जावेगा।

 

श्रद्धालु मंदिर में रंग-गुलाल लेकर प्रवेश न कर सके इस हेतु समस्त द्वारो पर कार्यरत निरीक्षक एवं सुरक्षाकर्मी श्रद्धालुओं के साथ विनम्र एवं सौजन्यता पूर्वक व्यवहार बनाए रखकर, श्रद्धालुओं की सतत् जांच करने के उपरांत ही मंदिर में प्रवेश दिए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

 

श्री महाकालेश्वर मंदिर कंट्रोल रूम में कर्तव्यरत अधिकारी व कर्मचारी कैमरो के माध्यम से समस्त द्वारो एवं सम्पूर्ण मंदिर परिक्षेत्र की सतत् निगरानी रखकर यह सुनिश्चित करेंगे की मंदिर परिसर में किसी प्रकार से रंग-गुलाल व अन्य किसी विशेष उपकरण का प्रवेश व उपयोग न होवे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!