
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा निमाड़ मालवा के जैन समाज का दल खंडवा से सांस्कृतिक यात्रा पर हुआ दुबई रवाना।
दुबई के जैन मंदिरों के दर्शन कर पूजा अर्चना करेंगे,
खंडवा।। उम्र के इस पड़ाव पर अपने आप को संतुलित रखने में देश विदेश की यात्राएं बहुत बड़ा योगदान प्रदान करती है। यह विचार दुबई यात्रा संयोजक तरुण जैन एवं रोहित जैन ने जैन समाज के 65 सदस्यीय एक दल को दुबई यात्रा हेतु रवाना होने के अवसर पर व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि हम स्वयं समाज के साथ भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे है। इसलिए गरिमा बनाये रखे। इस अवसर पर महावीर भगवान एवं पार्श्वनाथ भगवान की जय के नारों से वातावरण गुंजायमान हो गया।यह दल दुबई में स्थित दिगम्बर जैन मंदिरो के दर्शन लाभ प्राप्त करते हुए अभिषेक, शांतिधारा एवं पूजा अर्चना कर पुण्यार्जन भी करेगा। इस मौके पर पोरवाड़ युवा ओटला मंच के सदस्यों ने दल के सदस्यों का भाव भीना स्वागत किया । समाज के सुनील जैन एवं प्रेमांशु चौधरी ने बताया कि यह दल दिनांक 6 मार्च गुरुवार को दोपहर 2 बजे बस द्वारा इंदौर के लिए रवाना हुआ जहा से दुबई के लिए रात्रि 12.30 बजे फ्लाइट रवाना होगी, निमाड़ एवं मालवा का संयुक्त दल दुबई की सांस्कृतिक यात्रा पर रवाना हुआ है।सभी की मंगलमय यात्रा की उपस्थितजनों ने प्रार्थना कर दल को रवाना किया।इस यात्रा दल में समाज अध्यक्ष वीरेंद्र मधुलिका भटयांण ,तरुण जैन ,रोहित जैन ,सुधीर जैन – चित्रा जैन निशा पंचोलिया ,सुजाता जैन, कुमुद जैन, राजेश जैन, सीमा जैन रविंद्र जैन,माया जैन, भारती गोठाने शिवानी सोमचन्द जैन,माणक चंद जैन,सुषमा जैन,विनीता जैन,कैलाश चंद,जसवंती जैन, चिंतामण जैन ,सिंधु जैन नरेद्र जैन, मीना जैन मौजूद थे।