ताज़ा ख़बरें

*WhatsApp ने पेश किया नया फीचर, ग्रुप चैट करने पर अब मिलेगा ये ऑप्शन

 

 

🎯 वॉट्सऐप ने ग्रुप चैट्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है, जो ऑनलाइन मेंबर की संख्या दिखाएगा. अब यूजर्स को अलग से ऑनलाइन स्टेटस चेक करने की जरूरत नहीं होगी. इसके अलावा, वॉट्सऐप जल्द ही क्रॉस ऐप मेसेजिंग का फीचर भी लाने वाला है.

 

वॉट्सऐप ने ग्रुप चैट्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है. इस फीचर में एक ऑनलाइन काउंटर शामिल किया गया है, जिससे यूजर्स को जानकारी मिलती है कि ग्रुप में कितने सदस्य ऑनलाइन हैं. अब व्यक्तिगत चैट्स खोलकर ऑनलाइन स्टेटस देखने की आवश्यकता नहीं होगी. नया फीचर ग्रुप के नाम के नीचे ऑनलाइन मेंबर्स की संख्या दिखाएगा. WABetaInfo ने इसे वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.25.30 में देखा है और X पर इसका स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है.

 

*इन यूजर्स को काउंट नहीं करेगा*

 

स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि ग्रुप के नाम के नीचे ऑनलाइन मेंबर्स की संख्या नजर आती है. इससे पहले, ग्रुप चैट के टॉप बार में ग्रुप मेंबर्स के नाम और उनकी मौजूदा एक्टिविटी का डिटेल होता था. अब वॉट्सऐप ने इसे मौजूदा ऑनलाइन मेंबर्स की संख्या बताने वाले फीचर से बदल दिया है, जिससे यूजर को पता चलेगा कि ग्रुप में कितने लोग वॉट्सऐप पर एक्टिव हैं.

 

ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर कोई यूजर अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स में जाकर ऑनलाइन स्टेटस को छिपाता है, तो यह नया फीचर उन्हें काउंट नहीं करेगा. यह फीचर फिलहाल बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है और इसके बाद इसका स्थिर वर्जन ग्लोबल यूजर्स के लिए जारी किया जा सकता है.

 

*क्रॉस ऐप मेसेजिंग का फीचर जल्द*

 

वॉट्सऐप एक और नए फीचर पर काम कर रहा है – क्रॉस ऐप मेसेजिंग. WABetaInfo ने इसे वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.25.20 में देखा है. इस फीचर के जरिए यूजर्स दूसरे ऐप्स पर कंटेंट शेयर कर सकेंगे. खास बात यह है कि फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर करने के लिए विशेष बटन उपलब्ध होगा.

 

इसके अलावा, एक “More” ऑप्शन भी होगा, जिससे मेटा ऐप्स के अलावा अन्य ऐप्स पर भी कंटेंट शेयर करना संभव होगा. यह फीचर अभी डेवलप हो रहा है और बीटा टेस्टिंग के बाद सभी यूजर्स के लिए स्थिर वर्जन रिलीज किया जा सकता है.

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!