कटनीमध्यप्रदेश

कटनी पुलिस हो तो ऐसी:-चंद घंटो मे चोरी गए पैसे से भरे पर्स को महिला तक पहुंचाकर चर्चा में आया कोतवाली थाना ….देखिए क्या कहा महिला यात्रियों नें…….

कटनी पुलिस हो तो ऐसी:-चंद घंटो मे चोरी गए पैसे से भरे पर्स को महिला तक पहुंचाकर चर्चा में आया कोतवाली थाना ….देखिए क्या कहा महिला यात्रियों नें…….

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट 

 

 

कटनी।। शहर की पुलिस पर इन दिनों कई आरोप लगते रहते हैं। हालांकि इन्हीं आरोपों के बीच कोतवाली पुलिस के थाना प्रभारी आशीष शर्मा और उनके सहकर्मियों के द्वारा एक ऐसी मिसाल पेश दिखाई कि पूरे डिपार्टमेंट को उस पर नाज होंगा । दरअसल हाल ही में प्रयागराज मे चल रहें महाकुंभ

की यात्रा से लौट रही विदिशा निवासी दो महिलाओं

श्रद्धालुओं का चोरी गया पैसों और अन्य जरूरततों से भरे पर्स को चंद घंटो मे खोज कर उसने सुपुर्द किया। इस संबंध मे कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने जानकारी मे बताया कि विदिशा निवासी सीमा रघुवंशी और उनके साथ पूनम ईश्वरी प्रयागराज मे चल रहें महाकुंभ की यात्रा से वापस लौट रही थी जिसके लिए कटनी मुख्य स्टेशन से उतरकर उन्हें मुड़वारा स्टेशन से ट्रेन पकड़नी थी जिसके लिए उन्होंने एक ऑटो किया जिसके चालक ने चतुराई दिखाते हुए महिला का पर्स पार कर दिया, महिला को इस बात की जानकारी स्टेशन के अंदर पहुंचने के बाद पता चली जब महिला यात्री के द्वारा पानी की बोतल खरीदने के लिए पैसे निकालने लगी. लेकिन तब तक बहुत देर हों चुकी थी पर्स चोरी करने वाला ऑटो चालक रफू चक्कर हो चुका था। महिला ने इसकी शिकायत जीआरपी थाने मे की पर कोई कार्यवाही ना होनें से यहांवहा भटक रही दोनों महिलाएं कोतवाली थाने पहुंची जहाँ पर उन्होंने अपनी आप बीती सुनाई।

 

 

महिला की शिकायत पर तत्परता दिखाते हुए तुरंत कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा मे अपने स्टॉफ के साथ एक्टिव होते हुए काफी मशक्कत के बाद आरोपी को ढूंढ निकाला गया, महज चंद घंटे मे आरोपी ऑटो चालक को चोरी किए हुए पर्स और पैसों के साथ गिरफ्तार किया हैं। महिलाओं को पैसा और जरुरी जूलरी सामान रखा पर्स सौंप दिया गया।

अपने पर्स और पैसों को पाकर विदिशा की दोनों महिलाओं ने कोतवाली पुलिस के इस कार्यप्रणाली की भूरी भूरी प्रशंसा की है। पुलिस के इस कार्य की हर जगह पर तारीफ की जा रही हैं अबकी बार कोतवाली पुलिस और उनके स्टॉफ ने अपने कार्य के प्रति पूरी ईमानदारी की मिसाल कायम पर डिपार्टमेंट का सिर ऊंचा किया है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!