![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20240916-WA00171-2.jpg)
*ग्राम कडवाला में स्व सहायता समूह की और से ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण दिया जा रहा है।*
*बैंक ऑफ इंडिया*
बड़ौद -ग्राम पंचायत सिंगलिया के ग्राम कडवाला में स्व सहायता समूह की और से ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण समूह की महिलाओं को पशुपालन एवं जैविक खाद की ट्रेनिंग दी जा रही है।यह प्रशिक्षण दिनांक 5 फरवरी 2025 से 14 फरवरी 2025 दस दिन तक चलेगा जिसमें गांव की 35 महिलाओं ने प्रशिक्षण में भाग लिया एवं पशुपालन एवं जैविक खेती के बारे में जानकारी ले रही है, यह प्रशिक्षण शकुंतला निनामा,एईओ बड़ौद द्वारा दिया जा रहा हैं। एन.आर.एल.एम.शिवनारायण शर्मा, गंगाराम गुजराती,सीएलएफ अध्यक्ष एवं बैंक सखी रीना राठौर प्रशिक्षण में शामिल हुए।