
एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता
नाबालिक लडकी से बलात्कार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया
खंडवा,दिनांक 28.10.24 को फरियादी निवासी सनादद ने रिपोर्ट पर बताया कि उसकी नाबालिक नातिन उम्र 17 साल 07 माह की घर से बिना बताये कही चली गई है। फरियादी की रिपोर्ट पर से अपराध क्र 251/24 धारा 137(2) भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दिनांक 30.01.25 को अपहर्ता एवं संदेही की तलाश करते मिलने पर दस्तयाब कर, प्रकरण मे अपहृता के कथन लिये गये जिसने अपने कथन में बताया कि बाल अपचारी निवासी जामनिया द्वारा बहला फुसलाकर ले जाकर दुष्कर्म करना बताया, प्रकरण मे 87,96,64(2)(M) BNS 5L/6 पाक्सो एक्ट बढाई जाकर पीडिता के मेडिकल परीक्षण कराया गया एवं बाल अपचारी को अभिरक्षा मे लिया जाकर मेडिकल परीक्षण कराया गया बाद दिनांक 31.01.25 को माननीय न्यायालय पेश किया गया।