कटनीमध्यप्रदेश

महगाव सरपंच की मांग पर राहत समर्पण सेवा समिति ने लगाया एक दिवसीय शिविर*

महगाव सरपंच की मांग पर राहत समर्पण सेवा समिति ने लगाया एक दिवसीय शिविर*

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट

*कटनी मध्य प्रदेश 

 

 

*254 लाभान्वित हुए हितग्राही, मरिजो की जाच के साथ उपचार व निशुल्क दवा का वितरण*

 

*सरपंच ने विधायक की प्रेरणा बताया, कहा प्रधान सेवक संजय सत्येंद्र पाठक के पग चिन्हो पर चल ने का प्रयास है*

 

 

कटनी विजयराघवगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत महगाव सरपंच सुरेश सिंह बघेल द्वारा गुडडू ने अपनी पंचायत के लोगों के स्वास्थ्य चिंता जताते हुए डाक्टर विनोद व राहत समर्पण सेवा समिति के पदाधिकारियों से एक दिवसीय शिविर आयोजित करने का आग्रह किया। ब्लाक मेडिकल आफिस डाक्टर विनोद कुमार के मार्गदर्शन पर राहत समर्पण सेवा समिति ने महगाव पंचायत मे 16 जनवरी को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। सरपंच की अध्यक्षता मे कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जिसमे सरपंच के साथ सभी पंचायत के पंच व सचिव सामिल हुए डाक्टरों की टीम ने मरिजो की जाच प्रारम्भ की हजारो की संख्या मे पंचायत के लोग पहुचे जिसमे 254 मरिजो का रजिस्ट्रेशन किया गया शेष चुटपुट मरिजो को निशुल्क दवा दी गयी रजिस्ट्रेशनधारको की जाच कर उन्हें दवाई भी मुहैया कराई गयी।

*इनका कहना*

महगांव सरपंच सुरेश गुडडू बघेल ने जानकारी देते हुए कहा की हमारे छेत्री विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के पग चिंहो पर चलने का प्रयास किया हम सब कार्यकर्ता विधायक जी से ही प्रेरणा प्राप्त कर कार्य करते हैं इसी तारतम्य मे पंचायत के लोगों के उपचार के लिए ब्लाक मेडिकल आफिस डाक्टर विनोद सर से आग्रह कर शिविर आयोजित का निवेदन किया जिसके फलस्वरूप शिविर मे 254 हितग्राही लाभान्वित हुए श्री बघेल ने डाक्टर टीम व समाज सेवी संस्था राहत समर्पण सेवा समिति का आभार व्यक्त किया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!