ताज़ा ख़बरें

आबकारी एवं चैतमा चौकी के संरक्षण में चल रहा महुआ शराब का अवैध कारोबार !

इस चौकी प्रभारी की मानें तो उनकी चौकी के खर्चे अवैध महुआ शराब के सहारे चलते है। आवभगत के लिए खर्चे इसी से निकलते हैं |

 

 

कोरबा/ पाली के इस चौकी प्रभारी की मानें तो उनकी चौकी को अवैध महुआ शराब का सहारा है | अफसरों -नेताओं के आवभगत के लिए खर्चे इसी से निकलते हैं | वैसे चौकी प्रभारी मीडिया से यह भी कहते हैं , अवैध शराब बिक्री पर लगातार कार्रवाई जारी है | 6 माह में ही 45 मामले मामले उनके द्वारा बनाये गये हैं|

 

प्रदेश सरकार की शराब नीति को आईना दिखाती यह तस्वीर छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के चैतमा पुलिस चौकी की घुनघुट्टी पारा (भरुहामुडा) का है।

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार कोरबा जिले के पाली पहुंच मार्ग चैतमा चौंकी इलाके में हेमंत एवं मड़वा शासकीय दर से अधिक दर पर शराब की अवैध बिक्री के अनेक मामलों के बीच खबर है कि सरकारी शराब के समकक्ष ही महुआ निर्मित हाथ शराब बिक रही है।

 

हेमंत एवं मड़वा की एक दिन में अवैध शराब बिक्री कर 10.000 10.000 हजार रुपए आए दिन खपा रहे हैं। और चैतमा चौंकी को 5000 हजार रूपए एवं आबकारी विभाग के अधिकारी को भी 5000 रूपए प्रति महीना दे कर बांध दिए हैं। जिसकी वजह से क्षेत्र में में अशांति का माहौल बना हुआ है।

एक बात और बता दें कि हाल ही में एस पी श्री शीद्धार्त तिवारी की अनोखी पहल यह भी रही सजक कोरबा के अन्तर्गत में शराब, गांजे की अवैध बिक्री को रोकने अनुविभागीय अधिकारियों को निरीक्षण करते रहने का जिम्मा दिया था। परन्तु इसके बाद भी क्षेत्र में जगह-जगह कच्ची महुआ शराब आसानी से बिक रही है। इसमें पाली थाना, चैतमा चौकी का इलाका प्रमुख है।

 

सूत्रों के मुताबिक मात्र चैतमा चौकी अंतर्गत ही 50 से अधिक स्थानों पर अवैध महुआ शराब बना कर बेची जा रही है। इस काम मे क्षेत्र के अनेक युवा भी लगे है। वहीँ गाँव की गलियों में गाली-गलौज कर लड़ते झगड़ते देखे जा सकते है। शराबियों की हरकतों से महिलाओं का शाम होते गलियों में निकलना मुश्किल हो गया है।

 

 

अवैध शराब पर कार्यवाही हो रही: जिला आबकारी अधिकारी

 

इधर कोरबा जिला के पाली क्षेत्र के आबकारी अधिकारी सुकांत पांडेय ने मीडिया को बताया कि वर्तमान में अवैध शराब पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, बड़ी मात्रा में शराब की जब्ती भी हुई है जिसकी जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी। बहुत जल्दी बड़ी कार्रवाई और होने वाली है। अभीतक स्टाफ की कमी थी, किन्तु कलेक्टर ने जवानों की व्यवस्था की है जिससे आने वाले दिनों में विभाग को अधिक सफलता मिलेगी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!