बाराबंकी

उप जिलाधिकारी राम आसरे वर्मा ने धान तौल केंद्रों पर बिचौलियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

Barabanki रामसनेही घाट

 

उप जिलाधिकारी राम आसरे वर्मा ने क्षेत्र के धान तौल केंद्र प्रभारियों की एक अहम बैठक में बिचौलियों द्वारा धान खरीदने की बढ़ती शिकायतों को गंभीरता से लिया। उन्होंने इस पर सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं और कहा है कि किसानों को उनके उत्पाद का सही मूल्य दिलाने के लिए प्रशासन हरसंभव प्रयास करेगा।

वर्मा ने बैठक में कहा कि धान खरीद प्रक्रिया में किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को बिचौलियों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने और अगर जरूरत पड़े तो कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

इस बैठक में उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बिचौलियों के प्रभाव से किसानों को हो रहे आर्थिक नुकसान को रोकने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है।

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!