9 नवंबर : मथुरा स्थित जय गुरुदेव फ़ूड कार्नर द्वारा इस 14 नवंबर को मॉम एंड किड शो का आयोजन किया जा रहा है! हमारे मथुरा के प्रतिनिधि श्री प्रमोद कुमार से जय गुरुदेव फ़ूड कार्नर के प्रबंधक श्री गिरीश कतीयार ने बताया कि इस वर्ष बाल दिवस के उपलक्ष मे वे अपने यहाँ कुछ नया करने जा रहे है.
उनके रेस्टोरेंट मे मॉम एंड किड शो का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत विभिन्न स्कूल के बच्चे शिरकत करेंगे एव रैंप वाक के दौरान अपने हुनर एव कला का परिचय देंगे. उनके अभिभावकों के लिए भी कई इवेंट्स का आयोजन किया
जाएगा. विजेताओं को पुरुस्कृत किए जाने के बाद सभी के लिए कार्यक्रम स्थल पर रात्रि भोज भी उपलब्ध होगा. इक्षुक प्रतिभागी अधिक जानकारी हेतु रेस्टोरेंट के कार्यालय मे संपर्क कर सकते है.