एडिटर-तनीश गुप्ता
खण्डवा-मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग द्वारा गत दिनों राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का एक दिवसीय सम्मेलन कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर भोपाल में आयोजित किया गया। इसमें खंडवा के मास्टर ट्रेनर श्री गणेश कानडे एवं श्री नारायण फरकले को उनके सराहनीय योगदान के लिए आनंद विभाग व खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी एवं राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग के सी.ई.ओ. श्री आशीष कुमार द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
सम्मेलन में प्रदेश के 150 से अधिक मास्टर ट्रेनर्स ने भाग लिया। इस अवसर पर राज्य आनंद संस्थान की स्थापना के आठ वर्ष पूर्ण करने पर प्राप्त उपलब्धियों, भविष्य की रणनीति और कार्ययोजना पर चर्चा की गई। साथ ही आनंद के प्रसार में लगे मास्टर ट्रेनर्स को उनके सराहनीय योगदान ओर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्मृतिचिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मास्टर ट्रेनर श्री कानडे ने अल्पविराम कार्यक्रमों के अपने अनुभव भी शेयर किए और जिले की उपलब्धियों पर अपने विचार रखे।