ताज़ा ख़बरें

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने पैथालॉजी संचालकों व निजी नर्सिंग होम संचालकों की बैठक ली।

खास खबर

एडिटर-तनीश गुप्ता✍️

खण्डवा-मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने जिले में संचालित पैथालॉजी के संचालकों व निजी नर्सिंग होम के संचालकों की बैठक बुधवार को सी.एम.एच.ओ. कार्यालय में लेकर शासन के निर्देशों का पालन करने के लिए कहा।इसमें शासन के पत्रों का वाचन कर विस्तृत रुप से दिशा निर्देशों की जानकारी दी गई। डॉ. जुगतावत ने कहा कि जो लैब बिना पैथालॉजिस्ट के संचालित हो रही है उन्हें शासन के नियमानुसार बंद किया जाएगा तथा संचालित होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जायगी। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. संजीव दीक्षित, नोडल अधिकारी पैथालॉजिस्ट डॉ. अतुल माने व निजी नर्सिंग होम व पैथालाजिस्ट एवं लैब संचालक उपस्थित थे।

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!