Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

गाडरवारा-बसूली सख्ती से की जाए, सीएमओ

गाडरवारा-बसूली सख्ती से की जाए, सीएमओ

रिपोर्टर अजय सोनी गाडरवारा

बसूली सख्ती से की जाए, सीएमओ

गाडरवारा नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत 24 वार्डों में लगभग करोड़ो रूपया की बकाया राशि होने के कारण मुख्य नगर पालिका अधिकारी वैभव देशमुख ने राजस्व विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों की एक बैठक आयोजित कर सख्त निर्देश दिए कि वसूली नियमित की जाना चाहिए तथा प्रतिदिन 15 बाकायादारो के घर जाकर उनसे वसूली मांगना तथा उनके मोबाइल नंबर लेना और कितनी वसूली हुई उसको रजिस्टर में दर्शना जरूरी है जो कर्मचारी वसूली कम लायेगा उसका वेतन रोका जाएगा साथ ही सेवाएं समाप्त की जाएगी। वसूली के दौरान यदि कोई भवन संपत्ति कर मुक्त पाया जाता है तो उसको चिन्हित किया जाए ताकि उनसे संपत्ति कर वसूली की जाए‌। प्रत्येक सप्ताह वसूली की समीक्षा की जाएगी। इस अवसर पर राजस्व अधिकारी राजीव लोचन कटारे, वसूली अधिकारी योगेंद्र ढिमोले एवं कर्मचारी उपस्थित थे

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!