संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा : थाना क्षेत्र के टंडवा गांव निवासी देनीराम का पुत्र बजरंगी राम (50 वर्ष) अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना उस समय हुई जब बजरंगी राम सुबह अपने घर से रंका मोड़ की ओर टहलने निकला था। तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने दानरो नदी पुल के पास उसे टक्कर मार दी।
आसपास के लोगों के सहयोग से घायल बजरंगी राम को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा।