पीलीभीत। कलीनगर तहसील क्षेत्र के मथना जपती में सोमवार की रात मंदबुद्धि युवक लापता हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक को बाघ उठा ले गया। मौके पर खून व बाघ के पैरों के निशान भी मिले है।
बताते चले कि एक मंदबुद्धि युवक मथना गुरुद्वारे से लेकर रॉयल किंग्डम पैलेस तक घूमता हुआ अक्सर देखा जाता था। मथना जपती के ही एक किसान सतनाम सिंह ने भी बाघ को देखा था। जो खेत में इंजन बंद करके ट्रैक्टर से अपने घर वापस लौट रहे थे। रात में ही सूचना मिलने पर वन विभाग व पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई।रात मे ही काफी देर खोजबीन की जाती रही लेकिन सफलता नहीं मिली।
वही वन विभाग व पुलिस को लापता हुए मंदबुद्धि युवक के बारे में कोई भी सटीक जानकारी नहीं मिल पाई। मंगलवार सुबह से दोबारा वन विभाग की टीमें खोजबीन में जुट गई। स्थानीय लोगों ने बाघ के पगचिह्न मिटाने के साथ बाघ के हमलों के विरोध में वन विभाग के खिलाफ माधोटांडा पीलीभीत मार्ग पर नारेबाजी भी की। किसान नेताओं का कहना है कि मंद बुद्धि युवक मथना गुरुद्वारा के पास स्थित यात्री शेड में रुकता था। जिसे जंगल से बाहर आया बाघ उठा कर ले गया।
देर रात युवक के गायब होने की सूचना मिलने के बाद पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह मौके पर पहुंच गए। मंगलवार सुबह सर्च ऑपरेशन के दौरान मंदबुद्धि व्यक्ति पास ही घूमता हुआ मिल गया। फिलहाल सर्च ऑपरेशन अभी जारी है। पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह का कहना है कि मौके पर एक कपड़ा और चप्पल मिली है। हम इस संबंध में जांच कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बाघ द्वारा युवक को ले जाने की आशंका जताई थी। जिस युवक के संबंध में आशंका थी वह बरामद हो गया है। फिलहाल ऑपरेशन अभी जारी है। आशंका है कि बाघ ने किसी अन्य जानवर को अपना निशाना बनाया है।