
देवदास ब्रजराजनगर ट्रक मालिक संघ के अध्यक्ष व धनंजय सिंह महासचिव
झारसुगुड़ा के ब्रजराजनगर बहु प्रतिशत ब्रजराजनगर ट्रक मालिक संघ का चुनाव गांधी चौक स्थित संघ के कार्यालय में बुधवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया शाम को संपन्न हुई मतगणना के बाद चुनाव अधिकारी अधिवक्ता विश्वनाथ सिंह ने नतीजे की घोषणा की इस बार भी ट्रक मालिक को ने संघ के वर्तमान अध्यक्ष देवों प्रसाद दास और महासचिव धनंजय सिंह पर पुनः भरोसा जताते हुए उनको निर्वाचन किया प्राय सभी पदों पर वर्तमान पदाधिकारी ही निर्वाचित हुए हैं। अध्यक्ष पद के लिए हुए त्रिकोणीय मुकाबले में देव प्रसाद दास को 386 और उनके निकटतम प्रतिबंध व पूर्व अध्यक्ष सतीश सिंह को मात्र 158 मत प्राप्त हुए तीसरे उम्मीदवार रजनीकांत सामल को सिर्फ 125 मतों से संतोष करना पड़ा । इसी तरह महासचिव पद के लिए भी त्रिकोणीय मुकाबला हुआ इसमें वर्तमान महासचिव धनंजय सिंह को 354 और उनके निकटतम प्रतिद्वंदी राजा पुरोहित को 174 वह विजय सिंह को सिर्फ 130 मत प्राप्त हुए इसी तरह उपाध्यक्ष पद के लिए हुए त्रिकोणीय मुकाबले में अरुण कुमार यादव ने 351 मत हासिल करके जीत हासिल की।नतीजा घोषणा के बाद संघ कार्यालय के बाहर खड़े सैकड़ो ट्रक मालिकों ने विजेता उम्मीदवारोंका तहे दिल से स्वागत किया यह चुनाव नतीजे साबित करते हैं कि ट्रक मालिकों को वर्तमान के पदाधिकारी की कार्यशैली पर पूर्ण विश्वास है वह इससे बदलाव करने की आवश्यकता उन्होंने महसूस नहीं की चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए चुनाव अधिकारी विश्वनाथ नायक ने भी सभी का आभार जताया चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए जिला पुलिस द्वारा भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।