जलभराव के बाद मच्छरों के प्रकोप की चिंता अलीगढ़
बारिश के बाद जिले के 60 मोहल्ले और देहात क्षेत्र के 140 गांवों में डेंगू और मलेरिया के प्रकोप की आशंका पैदा हो गई है । हालांकि स्वास्थ्य विभाग इन इलाकों को लेकर सतर्क हो गया है और निगरानी शुरू कर दी गई है । लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है । लू चलने के दौरान मच्छर कम अब बारिश के बाद इनके हमले भी बढ़ सकते हैं ।
शासन के नियम के अनुसार , गांवों में प्रधान और शहरी क्षेत्र में नगर निगम को सफाई व एंटी लार्वा दवा छिड़काव कराना था । नगर निगम फॉगिंग कराने का दावा . कर रहा है , लेकिन कहां हो रही यह नहीं दिखती । गत अप्रैल माह की शासन से आई जिले की रिपोर्ट में प्रदेश के 75 जिलों में अलीग़ढ़ को देहात में व नगर क्षेत्र में नी बेहद कमजोर माना गया था । ऐसे में मच्छरों को लेकर अब बारिश के बाद क्या हालात होंगे , इसका अंदाजा खुद लगाया जा सकता है ।