
vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
* आज दिनांक 24/06/2024 को जिला पदाधिकारी कैमूर श्री सावन कुमार के द्वारा शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक की गई एवं आवश्यक निर्देश दिया गया।
* जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी विद्यालयों से ई -शिक्षा कोष पर बच्चों की इंट्री दो दिनों के अंदर शत प्रतिशत करना सुनिश्चित करें।
* जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी के माध्यम से विद्यालयों की जांच कराने का निदेश दिया।
* जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिया गया के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अपने क्षेत्राधीन विद्यालयों से बिना सूचना अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।
* जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिया गया कि कोई भी शिक्षक चिकित्सा अवकाश में जाने से पूर्व जिला पदाधिकारी द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड से जांचों प्रांत ही चिकित्सा अवकाश पर जाएंगे। अन्यथा की स्थिति में उनके चिकित्सा अवकाश अमान्य किए जाएंगे।
* सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अतिरिक्त वर्ग कक्ष शौचालय एवं अन्य निर्माण कार्य योजनाओं का अनुश्रवण करेंगे एवं प्रतिवेदन जिला पदाधिकारी के समक्ष उपस्थापित करेंगे।
* जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के बालक एवं बालिका शौचालय का निर्माण कार्य 30 जून 2024 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
* बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सभी डीपीओ एवं अन्य लोग उपस्थित थे।