बानेश्वर महतो (सरायकेला खरसावां,झारखण्ड)
सरायकेला/गम्हारिया:भारत सरकार की किसान के लिए लाभकारी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जो छोटी एवं सीमांत किसानों को प्रत्यक्ष आय सहायता तथा किसान के खाद,बीज एवं आवश्यक सामग्रियां खरीदने हेतु किसान को साल में तीन बार दो दो हजार करके दिया जाता है। लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद किसानों को दो हजार रुपया 17वां किस्त के रूप में 18 जून को दिया गया । जिसके तहत सरायकेला खरसवां जिला के गम्हरिया प्रखण्ड के गांव बांधडीह के किसान शशिभूषण महतो को भी 17वां किस्त के रूप में दो हजार रुपया मिला जो बैंक जाने में असमर्थ है। सरायकेला खरसवां जिला के प्रखण्ड गम्हारिय के अंतर्गत पंचायत बांधडीह के प्रज्ञा केंद्र संचालक सुमिता महतो असहाय बुजुर्ग का घर जाकर सीएसी के डीजीपे द्वारा पैसा निकासी कर किसान का मदद किए। वही असहाय बुजुर्ग एवं परिवार वालो ने सीएससी (प्रज्ञा केंद्र) संचालक सुमिता महतो तथा सीएसी जो विभिन्न लाभकारी योजनाओं को ग्रामीण क्षेत्र में भी पहुंचने का काम करती है उसके प्रति विशेष आभार प्रकट किया। बैंक ना जाकर घर पर ही पैसा मिल जाने से किसान बहुत ही खुश नजर आए।