Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

थाना गंज पुलिस ने दुष्कर्म के फरार आरोपी को किया गिरफ्तार 

न्यायालय में किया और जेल पहुंचाया

 

थाना गंज पुलिस ने दुष्कर्म के फरार आरोपी को किया गिरफ्तार दुष्कर्म का आरोपी पहुंचा जेल

 

दिनांक 13/05/24 को फरियादीया ने थाना गंज उपस्थित रिर्पोट किया कि आरोपी उमर पिता सलमान खान नि.गर्ग कलोनी गंज द्वारा उसके घर पर उसकी सहमति के बिना उसके साथ गलत काम किया है कि रिर्पोट पर थाना गंज में अपराध क्रमांक 202/24 धारा 450,376,506 भादवि का दर्ज कर विवेचना में लिया गया है, धटना के बाद से आरोपी फरार था जिसकी तलाश भोपाल , अमरावती में तलाश की गई जो आज दिनांक 19/06/24 को थाना गंज पुलिस के द्वारा आरोपी उमर पिता सलमान खान उम्र 41 साल नि.गर्ग कलोनी गंज को विधिवत गिरफ़्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।

 

उपरोक्त कार्यवाही मे निरी.रविकान्त डेहरिया, उनि वंशज श्रीवास्तव, आर. अनिरूध्द, आर नवीन, एवं आर मनोज की विशेष भूमिका रही है ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!