
थाना गंज पुलिस ने दुष्कर्म के फरार आरोपी को किया गिरफ्तार
दिनांक 13/05/24 को फरियादीया ने थाना गंज उपस्थित रिर्पोट किया कि आरोपी उमर पिता सलमान खान नि.गर्ग कलोनी गंज द्वारा उसके घर पर उसकी सहमति के बिना उसके साथ गलत काम किया है कि रिर्पोट पर थाना गंज में अपराध क्रमांक 202/24 धारा 450,376,506 भादवि का दर्ज कर विवेचना में लिया गया है, धटना के बाद से आरोपी फरार था जिसकी तलाश भोपाल , अमरावती में तलाश की गई जो आज दिनांक 19/06/24 को थाना गंज पुलिस के द्वारा आरोपी उमर पिता सलमान खान उम्र 41 साल नि.गर्ग कलोनी गंज को विधिवत गिरफ़्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।
उपरोक्त कार्यवाही मे निरी.रविकान्त डेहरिया, उनि वंशज श्रीवास्तव, आर. अनिरूध्द, आर नवीन, एवं आर मनोज की विशेष भूमिका रही है ।