बरेली I ऑल यूपी स्टांप वेंडर्स एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता एवं प्रदेश महामंत्री फूलचंद सोनकर के आवाहन पर आज दिनांक 18/06/2024 को तहसील फरीदपुर जिला बरेली के सभी स्टाप विक्रेता हड़ताल पर रहे जिसके कारण पूरे दिन उप निबंधक कार्यालय फरीदपुर सूना पड़ा रहा I
प्रदेश में स्टाम्प वंडर्स एसोसिएशन काफी समय से एक प्रतिशत कमीशन की मांग कर रहे है , एसोसिएशन के अनुसार प्रदेश के स्टांप वेंडर्स उत्तर प्रदेश सरकार को प्रतिवर्ष करीब 22 हजार करोड़ का राजस्व दे रहे हैं। इसके बावजूद उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है। उनकी पांच सूत्रीय मांगें हैं। फिजिकल स्टांप पेपर खत्म होने पर ई- स्टांप में एक प्रतिशत कमीशान का आश्वासन पूरा किया जाए, स्टॉक होल्डिग कॉरपोरेशन प्रदेश में ई-स्टांपिंग व्यवसाय संभाल पाने में नाकाम है । यह व्यवस्था राज्य सरकार के अधीन विभाग से क्रियान्वयन कराई जाए। ई-स्टांपिंग बिक्री की अत्यंत जटिल व्यवस्था का सरलीकरण किया जाए, स्टॉक होल्डिग कॉरपोरेशन के नोडल कार्यालयों द्वारा वेंडर्स का उत्पीड़न बंद किया जाए। प्रदेश के वेंडर्स का आईडी कार्ड तत्काल जारी किया जाए। स्टांप वेंडर्स कल्याण अधिनियम पारित किया जाए के क्रम तहसील फरीदपुर जिला बरेली के स्टांप वेंडर्स ने उप निबंधक कार्यालय को मांगों के समर्थन में पत्र भेजा है जिसमे अजीत कुमार मिश्रा ,समोद शर्मा ,जसवीर सिंह ,अरुण कुमार सक्सेना ,अमित कुमार ,अरविन्द कुमार पाण्डेय ,रीना गंगवार ,एम पी श्रीवास्तव ,श्याम बिहारी गंगवार ,गोपाल सरन ,हरिओम ,अमन पाण्डेय आदि स्टाम्प विक्रेता मौजूद रहे I