Uncategorized

भू माफिया के सामने योगी प्रशासन लाचार

भू माफिया के सामने योगी प्रशासन लाचार

जिला हापुड़ के ग्राम असोडा में भूमाफिया से किसान मनीष शर्मा पुत्र राकेश शर्मा बहुत ज्यादा परेशान है भूमाफिया अवधेश त्यागी ( मुन्नू ) पुत्र धर्मपाल त्यागी ने किसान मनीष शर्मा के खेतों पर जाने वाली चकरोड पर कब्जा कर रखा है

भू माफिया अवधेश त्यागी ने चकरोड को जोत कर उसमें ट्यूबवेल लगाकर और बाकी चकरोड में मक्का बो रखी है किसान मनीष शर्मा के परिवार को खेती करने में बहुत ही ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है किसान मनीष शर्मा ने हापुड़ जिला अधिकारी और उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सोपा था उस ज्ञापन के ऊपर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे किसान मनीष शर्मा ने उत्तर प्रदेश की हेल्पलाइन नंबर 1076 पर भी 3 से 4 बार कंप्लेंट की गई हेल्पलाइन नंबर 1076 पर भी कंप्लेंट करने का कोई फायदा नहीं हुआ किसान मनीष शर्मा किस अधिकारी का दरवाजा खटखटाए क्योंकि योगी सरकार के अधिकारी भू माफिया अवधेश त्यागी के सामने लाचार नजर आते हैं

जहां एक तरफ माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी कहते हैं कि भूमाफियाओं को मिट्टी में मिलने का काम करेंगे वही हापुड़ जिले का प्रशासन वह माफिया के सामने लाचार नजर आता है

Show More
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!