श्रवण साहू, धमतरी। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत नवागाँव (उ) में वृक्षारोपण कर जल संरक्षण, वाटर रिचार्ज जागरूकता रैली निकालकर लोगो को प्रेरित किया गया।लोगों को प्रेरित करते हुए सरपंच टिकेश साहू ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की शुरुआत स्वयं से करे। आज प्रत्येक व्यक्ति दो-दो पेड़ लगाने का प्रण जरूर करें और दूसरों को भी प्रेरित करें। पर्यावरण संरक्षित करने हम सभी को आगे आकर संकल्प करना होगा।
उन्होंने आगे कहा कि गर्मी फसल में धान नहीं लेने सीढ़ी नुमा खेत बनाने, अपने घर के छत का पानी जो बरसात के दिनों में जो बह जाता है उसे संरक्षित करने की शपथ ले और पर्यावरण संरक्षण में अपनी महती भूमिका निभाएँ। इस अवसर पर उपसरपंच समय लाल कंवर, श्रीमति पुष्पा साहू, सचिव ख़ेमन कंवर, मनोहर दास, पूरण कंवर पंचायत प्रतिनिधि एवं महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।