13 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए नोटिस जारी करने का निर्देश।
गोपालगंज।
आगामी दिनांक 13 जुलाई को व्यवहार न्यायालय परिसर, गोपालगंज में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह- अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार प्रमोद कुमार महथा द्वारा व्यवहार न्यायालय के विभिन्न न्यायालयो में चिन्हित वादों में नोटिस तैयार करने हेतु प्रतिनियुक्त सभी पारा विधिक स्वयंसेवकों के साथ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार गोपालगंज के प्रकोष्ठ में बैठक आहूत की गई l बैठक में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को प्रतिदिन अपने अपने प्रतिनियुक्त न्यायालयो में उपस्थित होकर न्यायालयो द्वारा प्रतिदिन चिन्हित किए गए वादों में नोटिस तैयार करने एवम उसे उसी दिन जिला विधिक सेवा प्राधिकार गोपालगंज कार्यालय को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया ताकि प्राप्त नोटिसों को ससमय तामीला थानों के माध्यम से कराया जा सके l बैठक में उपस्थित सभी पी. एल. वी. को वादों में नोटिस करने वाले पक्षकारों का पहचान करने, उन सभी पक्षकारों पर नोटिस तैयार करने आदि के तरीके भी बताए गए l