
oplus_32 *वन विभाग की भुमि का* *घबड़जाल प्रशासन की* *लापरवाही से 1200 बिघा जमीन*का नियम विधि विरुद्ध* *अन्य के नाम भरा गया नामांतरण को लेकर* *राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल *शर्मा के नाम का*जीव रक्षा संस्था बिकानेर ने सौंपा ज्ञापन*
वन विभाग छतरगढ़ बिकानेर क्षेत्र में वन विभाग की जमीन को राजस्व रिकार्ड बदलकर 1200 बिघा जमीन का नामांतरण बदलकर अन्य के नाम करने को लेकर लोकसेवक के खिलाफ विभागीय जांच करने तथा दोषी पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई कर लोकसेवक के खिलाफ कठोर कार्रवाई को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम एवं भारत के प्रधानमंत्री, केंद्रीय वन मत्री , मुख्य सचिव, संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर, श्री मान इकबाल सिंह डी,एफ,ओ वन विभाग उड़न दस्ता बिकानेर आदि प्रशासन को प्रति लिपी देकर दोषी लोकसेवक के खिलाफ जांच करने तथा दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करने को लेकर ज्ञापन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम भैजा गया तथा ज्ञापन में बताया गया कि उच्च स्तरीय जांच आधिकारियों को नियुक्त कर 8 बिन्दु पर गहनता से जांच कर दोषी लोकसेवक के खिलाफ विभागीय तुरन्त कारवाई करने 1200 बिघा जमीन का बदला गया नामांतरण निरस्त कर फर्जी पद का दुर उपयोग करने वाले के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने तथा उक्त जमीन को वन विभाग आपने कब्जे में लेने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया- वंदे भारत रिपोर्टर श्यामलाल