Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेअलीगढ़ताज़ा ख़बरें
Trending

20 रुपये में मिलेगा तीन घंटे घूमने का मौका

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

20 रुपये में मिलेगा तीन घंटे घूमने का मौका ,

 

 

जवाहर पार्क का शुल्क हुआ निर्धारित केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी स्मार्ट सिटी के तहत विकसित किए गए जवाहर पार्क में अब प्रवेश का शुल्क निर्धारित हो गया है । कोई भी व्यक्ति 20 रुपये में तीन घंटे के लिए इसमें भ्रमण कर सकेगा । पूरे महीने का शुल्क 500 रुपये तय हुआ है । सुबह पांच बजे से लेकर रात्रि आठ बजे तक पार्क खोलने का समय तय हुआ है । पार्क में भ्रमण के लिए नियम भी निर्धारित किए गए हैं । बिना टिकट प्रवेश पर रोक रहेगी । शहर प्रमुख जवाहर पार्क का स्मार्ट सिटी के तहत सुंदरीकरण किया गया है । पिछले कई साल से इसमें काम चल रहा था । इसे लोगों की सुविधा लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है । पार्क में ट्रैक , वाकिंग मैट , योगा केंद्र , झूले समेत अन्य सुविधाएं हैं , मगर अब तक इसका लोकार्पण नहीं हो पाया था । इसके बाद भी पार्क में हर दिन सैंकड़ों लोग घूमने के लिए पहुंच रहे हैं । यह लोग नगर निगम के उपकरणों को नुकसान भी पहुंचा रहे हैं । पिछले दिनों पार्क में घूमने वाले शहर के प्रमुख लोगों ने इसकी शिकायत नगर आयुक्त अमित आसेरी से की थी । इस पर अब अब नगर निगम की ओर से पार्क में प्रवेश का शुल्क निर्धारित कर दिया गया है । अब जवाहर पार्क में नियमित रूप से टहलने के लिए आने वाले लोगों को प्रति व्यक्ति 500 रुपये मासिक देने होंगे । एक बार 500 रुपये जमा करने पर पास जमा होगा । इसके अलावा प्रति व्यक्ति तीन घंटे के लिए 20 रुपये का टिकट दिया जाएगा । इसके अलावा बिना टिकट प्रवेश पर सख्ती होगी । कोई तय समय से अधिक घूमता है तो उस पर भी जुर्माना लगाया जाएगा । पार्क में कूड़ा व पालीथिन फेंकने पर पूरी तरह रोक रहेगी । कोई व्यक्ति पार्क में वाहन नहीं ला सकेगा । क्रिकेट , फुटबाल व अन्य खेल भी प्रतिबंधित रहेंगे । पालतू जानवर भी नहीं ला सकेंगे ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!