संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
कांडी से
कांडी प्रखंड के नव प्रावि ढबरिया के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार ने पंचायत मुखिया को आवेदन देकर विद्यालय में सोलर जलमीनार लगाने की मांग की है।उन्होंने मुखिया को दिए आवेदन में कहा है कि पिछले दिनों 13 मई को तेज आंधी तूफान में स्कूल के छत पर लगा तीन सोलर प्लेट व पानी टँकी टूटकर नष्ट हो गया है।
उक्त सोलर युक्त जलमीनार आपके माध्यम से 2023 में स्कूल में लगाया गया था।जिसके माध्यम से विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को पानी पीने में सुविधा होती थी।सोलर व पानी टंकी नष्ट हो जाने के बाद से पानी के लिए असुविधा हो गयी है।उक्त परेशानी को देखते हुए पुनः विद्यालय में नया सोलर युक्त जलमीनार लगाने की आग्रह प्रधानाध्यापक ने किया है।