मच्छरों का बढ़ रहा है आतंक, मच्छरों को भगाने के उपाय से हो रहे लोग बीमार
अलीगढ़ । मच्छर ऐसा जीव है जो किसी भी कीटनाशक के प्रति तेजी से अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को विकसित कर लेता । यही वजह है कि फागिंग के तमाम दावों और क्वाइल व अगरबत्ती के इस्तेमाल के बाद भी यह नहीं मरते , उल्टे इनसे निकला धुआं अस्थमा रोगियों की परेशानी को बढ़ा रहा है । लोगों को सांस और फेफड़ों संबंधित दिक्कतें बढ़ रही हैं ।चिकित्सकों का कहना है कि इस तरह की अगरबत्ती जलाने से कमरे में प्रदूषण बढ़ता है , जिसकी वजह से क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज ( सीओपीडी ) के साथ अस्थमा व सांस संबंधित बीमारी बढ़ सकती है । इस तरह के मरीज चिकित्सकों और जिला अस्पताल में पहुंच भी व रहे हैं ।