Lok Sabha Chunav 2024छत्तीसगढ़ताज़ा ख़बरें

गोंगपा प्रत्याशी श्याम सिंह मरकाम के प्रचार में उतरे पूर्व सांसद एवं कई दिग्गज नेता,बीजेपी काम कम करती और ढोल ज्यादा पीटती है अजय प्रताप सिंह।

 कोरिया। बुधवार को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा सोनहत में विशाल रैली के बाद आमसभा का आयोजन किया गया, जिसमे पूर्व राज्यसभा सांसद और वर्तमान सीधी लोकसभा के प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह, कोरबा संसदीय सीट के प्रत्याशी श्याम सिंह मरकाम,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मिथलेश मिश्रा, राष्ट्रीय महामंत्री संतोष चंद्राकर प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर संजय कमरों, जिलाध्यक्ष राजाराम जाता के साथ काफी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ पदाधिकारी उपस्थित रहे। पूर्व राज्यसभा सांसद अजय प्रयाप सिंह ने कहा कि बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी ढोल ज्यादा पीटते है और काम नही करते, उन्होंने दावा किया कि जलजीवन मिशन के तहत लोगो तक पानी पहुंचाने में ये योजना विफल रही है यदि कोई बता दे कि उसके घर तक पानी पहुंच रहा है तो वो राजनीति से सन्यास ले लेंगे कोरिया में इस योजना का बड़ा बुरा हाल है।

filter: 0; jpegRotation: 0; fileterIntensity: 0.000000; filterMask: 0; module:1facing:0;
hw-remosaic: 0;
touch: (-1.0, -1.0);
modeInfo: ;
sceneMode: Auto;
cct_value: 0;
AI_Scene: (-1, -1);
aec_lux: 0.0;
hist255: 0.0;
hist252~255: 0.0;
hist

 वही कोरबा संसदीय सीट के प्रत्याशी श्याम सिंह मरकाम ने कहा कि पार्टी स्थानीय मुद्दों को लेकर मैदान में है कोरबा की अमीर घरती है यहाँ विशाल वन सम्पति और खनिज सपंत्ति से भरी पड़ी है पर यहां के किसानों मजदुरों आदिवासी भाइयों को उनका हक नही मिला, पेशा कानून का सही क्रियान्वयन नही हो रहा है। उन्होंने कहा कि कोरबा संसदीय सीट पर 16 लाख मतदाता है, 400 किमी लंबा क्षेत्र है लगभग 8 से 10 लाख आदिवासी भाई यहां निवास करते है ऐसे में कोरबा संसदीय सीट से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का खाता खुलने की पूरी उम्मीद है पार्टी के प्रति लोगो का रुझान देखने को मिल रहा है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!