कार ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, भाई-बहन 50 फीट दूर जाकर गिरे, मौके पर मौत।
पाली जिले के नारलाई-नाड़ोल हाइवे के बीच स्थित गुड़ा पृथ्वीराज बेरी के निकट गुरुवार दोपहर को तेज रफ्तार एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार भाई-बहन की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पहुंची। जिसके बाद शवाें को देसूरी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।
जानकारी के अनुसार पाली जिले के देसूरी पंचायत समिति क्षेत्र के सांसरी गांव निवासी भंवरी 36 साल व महेन्द्र 24 साल पुत्र ठाकराराम जाति देवासी दोनों भाई-बहन बाइक पर सवार होकर नारलाई की तरफ से नाड़ोलआशापुरा माताजी मन्दिर में दर्शनार्थ जा रहे थे। नारलाई-नाड़ोल हाइवे के बीच स्थित गुड़ा पृथ्वीराज बेरी के निकट नाड़ोल से नारलाई की तरह जा रही तेज रफ्तार कार चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दोनों भाई-बहन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं कार व बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।50 फीट दूर जाकर गिरे भाई-बहन
कार की टक्कर इतनी जबरर्दस्त हुई कि बाइक सवार भाई-बहन 50 फीट दूर जाकर गिरे। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक भाई-बहन के शव को देसूरी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए।