
सिलीगुड़ी से सटे नक्सलबाड़ी ब्लॉक में एक नाबालिग लड़की को शादी समारोह से उठाकर चाय बागान में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. इस घटना में बुधवार को नक्सलबाड़ी पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार लोगों के नाम दिनेश, दर्पण, अनुप, रेबातुश और आशीष हैं. ये सभी नक्सलबार के सतभैया के रहने वाले हैं. बुधवार को जब आरोपियों को सिलीगुड़ी सब-डिविजनल कोर्ट में पेश किया गया तो जज ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी. तीन दिन की पुलिस हिरासत का आदेश दिया गया है.