पंतवारी देवी मंदिर पर जगराते में झूमे देवी भक्तपाली,हरदोई। रविवार की शाम को चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर कस्बा के मां पंतवारी देवी मंदिर प्रांगण पर 13 वां विशाल मां दुर्गा जागरण का आयोजन हुआ। जागरण में दूरदराज से आये कलाकारों ने अपनी-अपनी रचनाओं से शमां बांध दिया। वहीं कार्यक्रम के दौरान कलाकरों द्वारा पेश की गई झांकियां आकर्षण का केंद्र रही।
कस्बे के मां पंतवारी देवी मंदिर पर माता रानी का भव्य दरबार सजाकर ज्वाला देवी से लाई गई मां ज्वाला की पावन ज्योति को स्थापित किया गया। ततपश्चात पूजन-अर्चन के बाद गणेश बंदना के साथ जागरण की शुरुआत हुई। अल्मोड़ा से आई गायिका शुभि सरगम ने सबसे पहले अपने सुरों का जादू बिखेरा। उनकी दिलकश आवाज़ में गाये गए मातारानी के भजनों पर भक्त जम कर झूमें। शुभि ने “बीर हनुमाना, अति बलवाना राम नाम जपियो रे, प्रभु के मन बसियो रे” और “सजधज कर बैठी मां मंद मंद मुस्काये” के अलावा “मइया तेरे चरणों की रज धूल जो मिल जाये, सच कहती हूं मइया तकदीर बदल जाये” जैसे एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को जमकर झुमाया। इसके बाद सीतापुर से आये शिवांशु पंडित, मुरादाबाद से आई भावना तमन्ना व अन्य कलाकारों ने भी मां भगवती के जगराते में अपनी प्रस्तुति दी। जगराते में महामाई को प्रसन्न करने के लिए भजनों को सिलसिला पूरी रात चला। जागरण में भजनों की प्रस्तुति के दौरान मनमोहक झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। जिसमें राधा-कृष्ण नृत्य पर भक्त खूब झूमें। जागरण में नगर व क्षेत्र से सैकड़ो श्रद्धालु शामिल हुए।
2,505 1 minute read