ताज़ा ख़बरेंसोनभद्र

रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा दो ट्रको पर चोरी से गिट्टी लोड कर उपखनिज का परिवहन करते दो वाहनों के साथ वाहन चालक अभियुक्तों को किया गिरफ्तार-

चन्दन गुप्ता

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) तथा क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के निकट पर्वेक्षण में  मनोज कुमार निरीक्षक खान खनिज विभाग जनपद सोनभद्र व थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस के साथ चौकी सुकृत थाना रावर्टसगंज के सामने खनिज लदे वाहनो की चेकिंग के दौरान मुखबिरी सूचना पर वाहन संख्या UP 64 BT 6968 हाईवा व वाहन सख्या UP 64 BT 4794 हाईवा पर उप खनिज गिट्टी का अवैध परिवहन करते समय पकड़ा गया । उक्त दोनो वाहनो के वाहन चालको से वाहन पर लदे उपखनिज के सम्बन्ध में प्रपत्र मांगने पर मौके पर कोई भी प्रपत्र नही दिखा सके तथा उपरोक्त दोनो वाहनों में 31.92 घनमीटर उपखनिज लदा होना पाया गया । वाहन चालको को मौके पर ही अपराध बोध कराकर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध में वादी मनोज कुमार खान निरीक्षक द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीर दी गयी उक्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 235/24 धारा 379,411 भादवि व 3/58/72 उ0प्र0 उप खनिज नियमावली, 4/21 खान व खनिज अधिनीयम 1957 व 3 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनीयम 1984 पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गयी ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!