दरभंगा

दरभंगा के कुर्सों में भव्य यज्ञ का आयोजन। मेला में लग रही लोगों की भारी भीड़।

दरभंगा: दरभंगा जिला के तारडीह प्रखण्डंतर्गत कुर्सों गांव में महारूद्र सहस्त्र चंडी यज्ञ का आयोजन विगत 17 मार्च से अत्यंत हर्षोल्लास के साथ किया जा रहा है। इस यज्ञ के लिए भव्य कलश स्थापना 16 मार्च को किया गया था। इस यज्ञ के लिए दूर-दूर से साधु-संत, महात्मा आये हुए हैं। यज्ञ के लिए भव्य यज्ञशाला का निर्माण किया गया है। यज्ञ समिति के सचिव पृथ्वी लाल कामत ने बताया कि इस भव्य यज्ञस्थल में भक्तों के लिए यज्ञ के अलावा, रामलीला, भागवत कथा, प्रवचन, रासलीला, अनेक प्रकार की झांकियों के साथ-साथ देवी-देवताओं के मूर्तियों की विभिन्न छटाओं का दृश्य आयोजित किया गया है। यज्ञस्थल में पूजा पंडाल के अतिरिक्त मेला का आयोजन भी किया गया है, जिनमें विभिन्न प्रकार के झूलों के साथ-साथ, मौत का कुंआ, जादूगर, खिलौने, मनिहारी, घरेलू सामानों, मीना बाजार, पूजा-पाठ के सामानों, मिठाईयों, चाट-पकौड़ी, चाऊमिन, आईसक्रीम इत्यादि की दुकानें भी सजी हुई हैं, जो लोगों की भारी भीड़ को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। श्री कामत ने बताया कि मूर्तिकारों ने महीनों मेहनत के फलस्वरूप भव्य प्रतिमाओं का निर्माण किया है। यज्ञ पंडाल में आये दूर-दराज के लोगों की भारी भीड़ इस आयोजन के आकर्षण को बयां करती है। श्री कामत ने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने के प्रयास में आयोजन समिति के अध्यक्ष मुक्ति नारायण चौधरी, कोषाध्यक्ष जीवछ चौधरी के अलावा भुवन नारायण चौधरी, राघव कुमार झा, अजय झा, किशोर नारायण चौधरी, कुंदन झा, गौतम झा, कौशल किशोर चौधरी, सरोज झा, शुभंकर चौधरी, इंद्रदेव चौधरी, बम बम कुमार, गोपाल चौधरी, शंकर नारायण चौधरी, विनय नारायण चौधरी, राज कुमार झा, रोहित झा, सुमित नारायण चौधरी, मुरली नारायण चौधरी, हेमंत झा, शंकर झा, केशव चौधरी, विपिन चौधरी, दिलीप कामत, राज किशोर कामत, वसंत कुमार झा के साथ-साथ समस्त स्थानीय ग्रामीण सक्रिय हैं।

 

Sitesh Choudhary KDN

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!